कमल सिंह यदुवंशी
गोवर्धन।क़स्बा में प्लाईवुड के तीन गोदामों पर जीएसटी टीम की छापेमारी से हड़कंप मच गया । तीन गाड़ियों में पहुंची जीएसटी टीम के अधिकारी गोदाम में बने कार्यालय में बैठकर स्टॉक से जुड़े दस्तावेजों सहित पूरे स्टॉक की जानकारी जुटा रही है। यह कार्यवाही शनिवार से शुरू होकर आज रविवार तक चली है। हालांकि इस कार्यवाही के दौरान जीएसटी टीम के अधिकारियों मीडिया से दूरी बनाए रखी, कार्यवाही के बाद उनसे जानकारी का प्रयास किया तो उन्होंने मीडिया से बात करने से साफ इन्कार कर दिया।
मित्तल प्लाईवुड गोदाम में कई गाड़ियां से जीएसटी टीम के अधिकारी यहां आए और गोदाम में बने प्रबंधक कार्यालय में गोदाम के स्टॉक से जुड़े दस्तावेजों की जानकारी जुटाने में लगे हैं। दरअसल जीएसटी विभाग की टीम शनिवार की शाम गोवर्धन पहुंची थी, मित्तल प्लाई वुड के तीनों गोदामों पर पूरी रात जांच करती रही, यह कार्रवाई रविवार सुबह तक चली। इस पूरी कार्रवाई से मीडिया को दूर रखा गया, कार्रवाई की जानकारी के लिए अधिकारियों से जानकारी करने का प्रयास किया तो उन्होंने कुछ भी बताने से साफ इंकार कर दिया। और फिर जीएसटी की टीम कार्रवाई किए बिना ही वापस लौट गई। छापेमार कार्रवाई कस्बा ने चर्चा का विषय बनी हुई है।
आपको बता दें गोवर्धन स्थित मित्तल प्लाई वुड गोदाम पर जीएसटी टीम ने दो साल पहले भी छापेमारी की थी, लेकिन अधिकारी कार्रवाई किए बिना ही वापस लौट गए थे। गोदामों पर छापेमारी कार्रवाई और कोई कार्रवाई न होना, जीएसटी अधिकारियों की कार्यशैली पर कहीं न कहीं सवाल खड़े करती है।