आगरा । शहर के सदर भट्टी में शू फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है । घनी आबादी वाले क्षेत्र में हुई इस घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है । आग पर काबू पाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। आग कैसे लगी इस बारे में अभी जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है।
आगरा के सदर भट्टी में गलियों के बीच में एक सोल फैक्ट्री है। बताया गया है कि सुबह करीब पौने 11 बजे फैक्ट्री में अचानक आग की लपटें उठने लगीं। जिस समय आग लगी उस समय फैक्ट्री में कई कर्मचारी मौजूद थे। आग की लपटें उठती देख वो बाहर भागे। चंद मिनटों में आग भड़क गई। फैक्ट्री में रखे केमिकल के ड्रमों के फटने से धमाके हो रहे हैं। ड्रम फटने पर आग भड़क रही है। धमाकों की आवाज बहुत दूर तक सुनाई दे रही है। चारों तरफ काला धुआं ही धुआं हो गया है।
जिस जगह आग लगी है, उसके पास में एक गैस का गोदाम भी है। ऐसे में लोगों को डर सता रहा है कि अगर आग वहां तक पहुंच गई तो बड़ा हादसा हो सकता है। पुलिस और फायर ब्रिगेड ने आसपास के लोगों से घरों को खाली करा लिया है।