मथुरा। कासगंज में तैनात 2013 बैच की पीसीएस अधिकारी कल्पना सिंह चौहान को शासन ने मथुरा-वृन्दावन नगर निगम में सहायक नगर आयुक्त के पद पर तैनात किया है। कासगंज में वह करीब 9 माह से तैनात थी। उससे पूर्व नोएडा ऑथरिटी और कौशाम्बी में तैनात रही है। इनके अलावा कन्नौज में तैनात डिप्टी कलेक्टर राकेश कुमार त्यागी को भी सहायक नगर आयुक्त के पद पर मथुरा वृंदावन नगर निगम में स्थानांरित किया गया है। सूत्रों का कहना है कि यहां से सहायक नगर आयुक्त राजकुमार मित्तल और डी के सिंह की अब विदाई हो सकती है।
बांदा जनपद नि. कल्पना सिंह चौहान ने मथुरा में अपनी तैनाती को बिहारी जी का आर्शीवाद बताया है। उनकी तैनाती के आदेश मथुरा नगर निगम में आ गए है।