मथुरा। लम्बे इंतजार के पश्चात मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण आगरा दिल्ली हाइवे के निकट अपनी दो आवासीय योजनाएं लांच करने जा रहा हैं। काफी समय से इन योजनाओं का इंतजार लोगों को था। अब यह इंतजार खत्म हो गया है संभावना है कि प्राधिकरण इसी माह के अंतिम सप्ताह से पंजीकरण शुरू कर सकता है। एचडीएफसी बैंक के माध्यम से आवेदन किए जा सकेंगे। प्रथम चरण में आवासीय जबकि दूसरे चरण में व्यवसायिक प्लाट की बिक्री अमल में लाई जाएगी।
मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण ने राल में मधेरा वाले हनुमान जी के समीप हनुमत विहार आवासीय योजना और जैत में सन सिटी के समीप गोविंद विहार आवासीय योजना का प्रस्ताव वर्ष 2021 में तैयार किया था। अब यह योजना धरातल पर आ गई है। हनुमत विहार आवासीय योजना के 237 भूखंडों और गोविंद विहार आवासीय योजना के 119 आवासीय भूखंडों का आंवटन का पंजीकरण खोलने की अनुमति बोर्ड बैठक में मिल चुकी है। अब मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण इस योजना पर तेजी से कार्य कर रहा है। इसी माह पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू की जाने का खाका खींच लिया है। भूखंडों का मूल्य करीब 24 हजार रुपये वर्ग मीटर रहेगा। दोनों कॉलोनी 27-27 हेक्टेयर भूमि में विकसित की जा रही हैं। इन योजनाओं में 100 से लेकर 250 वर्ग मीटर तक के प्लाट होंगे। इन दोनों कॉलोनियों में प्लाट के लिए लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। विप्रा द्वारा कालोनी में सड़क पेयजल पार्क बिजली आदि की सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी। आवासीय भूखंड के बाद व्यावसायिक भूखंडों के आवंटन किए जाएंगे।
मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण के सचिव अरविंद कुमार द्विवेदी ने बताया कि इसी माह दोनों योजनाओं के पंजीकरण शुरू कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। रेरा में रजिस्ट्रेशन हो गया है सभी औपचारिकता पूर्ण कर दी गयी है आजकल में प्रमाण पत्र आ जायेगा।