मथुरा। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की युवा शाखा द्वारा एक बैठक मंगलवार को राधिका विहार में आयोजित की गई जिसमें आगामी 28 अक्टूबर को लखनऊ में होने जा रही वैश्य संकल्प रैली के विषय में चर्चा की गई।
प्रदेश अध्यक्ष युवा शाखा श्रीराम अग्रवाल ने कहा कि वैश्य समाज किसी भी राजनीतिक पार्टी का बंधुआ मजदूर नहीं है, और जब वैश्य समाज देश की अर्थव्यवस्था चलाता है तो वह राजनीति भागीदारी भी चाहता है, उसके लिए चाहें उसे सड़कों पर उतरना ही क्यों न उतरना पड़े लेकिन अपनी भागीदारी साम, दाम, दंड, भेद से लेकर रहेगा।
जिलाध्यक्ष हेमन्त गर्ग ने कहा कि 28 अक्टूबर को मथुरा से सैकडों बसें लखनऊ पहुंचेगी। बैठक में प्रदेश मंत्री संजय गोविल ने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में वैश्य समाज संकल्प रेली को सफल बनाये। युवा जिलाध्यक्ष एवम कार्यक्रम संयोजक माधव गर्ग ने कहा कि वैश्य समाज को कमजोर न समझा जाए, वैश्य समाज मजबूत था और मजबूत रहेगा, समाज के हित और राष्ट्र हित के लिए वैश्य समाज हमेशा आगे रहता है और अब अपने हक के लिए भी लड़ेगा।
कार्यक्रम का संचालन युवा महानगर अध्यक्ष शशांक अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में महानगर प्रभारी पंकज महामन्त्री पंकज खंडेलवाल महानगर अध्यक्ष योगेश आशीष अग्रवाल आशीष खंडेलवाल नमन अग्रवाल मुकुंद गर्ग गोपाल गर्ग उद्धव गर्ग सागर अग्रवाल माधव अग्रवाल सौरव अग्रवालअभिषेक अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।