प्रयागराज। विश्व प्रसिद्ध बिहारी जी मंदिर वृंदावन के प्रस्तावित कॉरिडोर को लेकर आज इलाहाबाद में दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद न्यायालय ने सुनवाई के लिए अब अगले महीने की 5 अक्टूबर की तिथि निर्धारित की है।
राज्य सरकार की ओर से प्रस्तावित कारीडोर को लेकर न्यायालय के समक्ष महत्वपूर्ण तत्व रखे गए। दोनो पक्षों के तर्क सुनने के पश्चात चीफ जस्टिस की बेंच ने अब 5 अक्टूबर की तिथि नियत की है।