मथुरा। माथे पर बिंदी मस्तक पर कलश मुख से गूंज रहे मंगल गीत अपने पूर्वज अग्रसेन की जयजयकार के साथ लाल दरवाजा से शुरू हुई मंगल कलश यात्रा में खिलते गुलाबी कमल पर विराज रहीं महालक्ष्मी शहनाई की धुनों पर थिरकते युवा ये नज़ारा महानगर में अग्रसेन को भावांजलि देने निकली कलश यात्रा में दिखा। सैकड़ों की संख्या में महिलाएँ कलश ले अग्रसेन चौक पहुँची जहाँ दुग्धाभिषेक के बीच महाराजा अग्रसेन को पुष्पांजलि देने को अग्रबन्धु आतुर दिखे !
यहाँ हुए इकठ्ठा हुए अग्रबन्धुओं को संबोधित करते हुए समारोह के मुख्य अतिथि व्यापारी नेता मुरारी अग्रवाल ने कहा कि अग्रसेन के सिद्धांतों से चलेंगे तो ज्यादा तरक्की भी कर सकेंगे और खुशहाली का जीवन जी सकेंगे।
मंगल कलश यात्रा केदार धाम पहुँची जहाँ हुए समारोह में अग्रबन्धु सभा के संस्थापक विपिन किरोड़ी अध्यक्ष जुगल किशोर अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष किशोर भरतिया महामंत्री अवधेश डब्बू मुख्य जयंती संयोजक उमाशंकर अग्रवाल एडवोकेट मुख्य शोभायात्रा संयोजक विनय अग्रवाल अनमोल बंसल विसावर संयोजक अशोक कुमार आढ़ती राजकुमार सर्राफ़ डीआरएस राकेश गर्ग आढ़ती अनिल भाई ड्रेस वाले मितेश बंसल नीरज बॉबी हाथी वाले देवेंद्र अग्रवाल रविप्रकाश अग्रवाल नन्दकिशोर अग्रवाल बृज बिहारी गुडेरा प्रवीन दाल वाले विशन दयाल अग्रवाल कृष्ण कुमार कन्नू तुषार हाथी वाले महिला सभा की महामंत्री लता अग्रवाल प्रचार मंत्री शिल्पी अग्रवाल शिल्पी शोरा ओमवती अग्रवाल पिंकी बंसल मुख्य कलश यात्रा संयोजक कृतिका अग्रवाल गुड़ेरा संयोजक नेहा अग्रवाल डॉ शिवानी अग्रवाल रेखा गर्ग मोहिनी अग्रवाल पूजा अग्रवाल आदि ने भाग लिया।