होली दहन स्थल/प्रमुख चौराहे/बाजारों में दिखेगी सफाई की विशेष व्यवस्था
पर्याप्त होगी पेयजल आपूर्ति-आवारा पशुओं का विचरण हुआ प्रतिबंधित
नगर निगम कंट्रोल रूम रहेगा 24 घंटे कार्यशील-व्यवस्थाओं में लापरवाही नही होगी बर्दाश्त: प्रेम रंजन सिंह
अलीगढ। 28 मार्च को होलिका दहन और शब्बे रात को देखते हुये नगर निगम के नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह ने अधिनस्थों को दो टूक शब्दों में निर्देश दिये कि दोनों पर्व पर सफाई, पेयजल व पथ प्रकाश व्यवस्थाओं में लापरवाही किसी भी तरह बर्दाश्त नहीं की जायेगी। मंगलवार को नगर आयुक्त ने होली पर नगर निगम व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुये अपने सभी अधीनस्थों को कोविड-19 के लिये शासन द्वारा निर्धारित गाइड लाइन के अनुसार व्यवस्थाओं को समय से पूरा करने के लिये एडवाइज़री जारी की है।
नगर आयुक्त ने बताया कि होली को देखते हुये नगर निगम ने 04 सेक्टर बनाये गये है प्रत्येक सेक्टर में नगर निगम व्यवस्थाओं के लिये 01 सह जोनल, 01 जोनल, 01 नोडल तथा 01 सुपर नोडल अधिकारी 545 सामान्य कर्मचारियों व 2000 सफाई कर्मचारियों की प्रत्येक वार्ड के लिये 25 ड्राईवर 04 जेसीबी, 08 फाॅगिग मशीन, 03 कैटल क्रैचर, 06 बाॅबकट वाहन, 04 स्काई लिफ्ट, 04 सीवर जैटिंग मशीन सहित 80 त्वरित एक्शन टीमें बनायी है तथा होली दहन, शब्बेरात व होली के दिन किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिये नगर निगम कंट्रोल रूम का फोन नंबर 7500441344 24 घंटे क्रियाशील रहेगा।
नगर आयुक्त ने बताया कि नगर क्षेत्र में प्रचलित परम्परा के अनुसार होली दहन के दिन मुख्य बाजारों जयगंज अचल ताल रेलवे रोड महावीर गंज फूल चौराहा बड़ा बाजार सासनीगेट रामघाट रोड सेंटर पाइंट कनवरी गंज आदि क्षेत्रों में दुकाने बंद करके टेसू और फूलों से रंग बनाकर होली खेली जाती है जिसके लिये दुकानदारों द्वारा अपनी-अपनी दुकानों के आगे टैसू के फुल का रंग बनाने के लिये बड़े-बड़े ड्रम व बर्तन रखे जाते है जिनमें टैंको से पानी भरने की व्यवस्था, होली पर पेयजल की निरंतर सप्लाई व टैंकरो में पानी भरकर रखने के लिये महा प्रबंधक (जल) अनवर ख्वाजा को दायित्व सौपा गया है।
नगर निगम के बढ़े हुये 19 गांवो सहित सम्पूर्ण महानगर में होली दहन स्थल, प्रमुख बाजरों, चौराहों पर सफाई के लिये सुबह 8 बजें से सम्पूर्ण नगरीय क्षेत्र में कूड़ा उठाने, नालियों की तलीझाड़ सफाई कराने सुबह व अपरान्ह में प्रमुख चौराहों बाजारों होली दहन स्थल धार्मिक स्थल पर विशेष सफाई कराये जाने के साथ-साथ रात्रि में नाइट स्वीपिंग कराये जाने के लिये नगर स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ शिव कुमार 9411869456 को दायित्व सौपा गया है।
होली पर प्रातः 6 बजें से 8 बजें तक तथा अपरान्हः में 12 से 1.30 बजें तक पेयजल आपूर्ति पूर्ण क्षमता से कराये जाने की व्यवस्था की गयी है। विद्युत आपूर्ति में बाधा होने की स्थिति में जलकल प्रागंण में 20 टैंकर त्वरित मूवमेंट के लिये भरवाकर रखे गये है व टैंकर मंगवाये जाने के लिये महाप्रबंधक जल अनवर ख्वाजा 9105053405 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
होली पर पथ प्रकाश बिन्दुओं को पूर्ण रूप से प्रज्ज्वलित रखने के लिये सहायक नगर आयुक्त राज बहादुर सिंह 8077098653 को दायित्व सौपा गया है। होली के अवसर पर होली दहन स्थल, चौराहों व धार्मिक स्थलों के आस-पास प्रकाश बिन्दुओं के प्रज्ज्वलित होने के लिये प्रभारी अधिकारी पथ प्रकाश पूर्ण रूप से उत्तरदायी होगें। होली दहन स्थल, चौराहों व धार्मिक स्थलों के आस-पास क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत/गडडा भराने के लिये पूर्ण रूप से अधिशासी अभियन्ता निर्माण अशोक कुमार भाटी 9105053414 को जिम्मेदारी सौंपी गई है। होली पर आवारा पशुओं का विचरण पूर्णता प्रतिबंधित कर दिया गया है। नगर निगम द्वारा सिविल लाइन व शहरी क्षेत्र में आवारा पशुओं को पकड़ने के लिये जोनल सफाई अधिकारी महेन्द्र सिंह 9105053419 के नेतृत्व में 02-02 कैटल कैचर 25 लेबर कर्मचारियेां की चार टीमें शहर में घूमने वाले आवारा पशुओं को पकड़कर और जुर्माना वसूलेगी।
उपाध्यक्ष/नगर आयुक्त नेे कहा कि सभी को रंगो के इस त्यौहार में कोविड-19 के प्रति सावधानी, मास्क सैनेटाइज़र व दो गज की दूरी का अवश्य ध्यान रखना होगा।