मथुरा। रविवार को जोशी बाल निकेतन जूनियर हाई स्कूल द्वारा प्रथम पहल फाउंडेशन के तत्वाधान में निशुल्क हेल्थ चेकअप एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन स्थानीय गणेश टीला जयसिंहपुरा पर किया गया । शिविर में शहर के सुप्रसिद्ध हड्डी एवं जोड़ विशेषज्ञ डॉ हर्षित जैन व सामान्य रोग विशेषज्ञ डॉ हेरिटेज आनंद, स्त्री प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ प्रियंका जैन दंत एवं मुख रोग विशेषज्ञ डॉ चिन्मय खंडेलवाल ने 150 से अधिक महिला पुरुष व बच्चों को नि:शुल्क परामर्श एवं दवाएं उपलब्ध कराई । पार्षद राकेश और उमा मुनेश दीक्षित ने संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि संस्था परमार्थ एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में निस्वार्थ भाव से कार्य कर रही है ।
शिविर संयोजक अनुपम शर्मा एवं अमित शर्मा बताया कि संस्था द्वारा संचालित ओपीडी पर चिकित्सा संबंधी शिविर निरंतर आयोजित कराकर जरूरतमंदों को लाभान्वित कराने का कार्य कर रही है। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि राकेश भाटिया पार्षद, उमा दीक्षित पार्षद, संयोजक अनुपम शर्मा प्रबंधक व श्रीमती अमिता शर्मा प्रधानाचार्या,संस्थापक अध्यक्ष सीए अमित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल, उपाध्यक्ष प्रभात कुमार अग्रवाल, नारायण हरि सम्मी, मनीष शोरावाला, गिरीश वर्मा, पंकज टालीवाल, विजय बंसल, प्रियेश अग्रवाल, मुनेश दीक्षित, हरीश बाली,योगेंद्र अग्रवाल मित्तल प्रेस इत्यादि ने दीप प्रज्वलन के साथ किया।
इस संबंध में अध्यक्ष सीए अमित अग्रवाल ने बताया कि संस्था चिकित्सा के क्षेत्र में युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है और अब तक हजारों से ज्यादा लोगों को लाभान्वित कर चुकी है संस्था का यही संकल्प है कि मथुरा शहर के प्रत्येक क्षेत्र में अधिक से अधिक कैंप लगाए और ज्यादा से ज्यादा लोगों को चिकित्सा संबंधी स्वास्थ्य विभाग से लाभान्वित करें। इस अवसर पर राकेश अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल, चन्द्रपाल सिंह निषाद, घनश्याम, गौरव पंडित, काजल, घनश्याम गौतम, चन्द्रभान, सोनू, राजेंद्र प्रसाद, ममता, पूजा शर्मा, शबनम, लक्ष्मी, मंजू वार्ष्णेय, नीरू गर्ग, निधि शर्मा, संगीता मुख्य रूप उपस्थित रहे।