वृंदावन, ( राजपथ ब्यूरो/पुनीत शुक्ला) अनन्य नृपति रसिक संत स्वामी हरिदास जी महाराज के अवतरण दिवस पर आयोजित स्वामी हरिदास संगीत और नृत्य महोत्सव के दूसरे दिन सुप्रसिद्ध गायिका कविता सेठ के सूफियाना अंदाज ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। देर रात तक श्रोताओं ने संगीत साहित्य का जमकर लुत्फ उठाया।
संगीत शिरोमणि स्वामी हरिदास समिति द्वारा आयोजित स्वामी हरिदास संगीत और नृत्य महोत्सव के दूसरे दिन का विधिवत शुभारंभ ब्रज के प्रमुख संत सियाराम बाबा और प्रसिद्ध संत मौनी बाबा ने स्वामी हरिदास जी के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्पांजलि अर्पित कर किया। वन महाराज कालेज परिसर के भव्य मंच पर सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत प्रसिद्ध सूफी गायिका कविता सेठ द्वारा श्री कृष्ण वन्दना से हुआ। शुद्ध सूफियाना अंदाज में उन्होंने भगवान कृष्ण की आराधना अपने सुमधुर कंठ से की तो श्रोता तालियां बजाने पर मजबूर हो गए।
बेहतरीन गायकी का यह सिलसिला लगभग दो घंटे तक जारी रहा। जिसमें सैकड़ों सुधी श्रोता सुधबुध होकर आनंद लेते दिखाई दिए। उनके साथ बांसुरी पर अतुल शंकर, गिटार पर आशीष डे,तबले पर आशीष विश्वास,की बोर्ड पर सचिन धूमल, संतूर पर मंगेश जगताप और विशाल कुमार ने संगत की। संचालन शिखा द्विवेदी और आभार सचिव गोपी गोस्वामी ने व्यक्त किया।