वृंदावन। यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के कार्यक्रम में प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा है कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पत्रकारों के साथ साथ उनके परिजनों के लिए रोडवेज बसों में फ्री यात्रा की सिफारिश करेंगे।
कार्यक्रम में 10 सूत्रीय मांग पत्र पत्रकारों ने परिवहन मंत्री को सौपा। दो दिवसीय प्रादेशिक प्रतिनिधि सम्मेलन वृंदावन में करीब ढाई सौ पत्रकार शामिल हुए। सम्मेलन में परिवहन मंत्री ने कहा कि योगी सरकार 60 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए यात्रा फ्री करने जा रही है वह मांग पत्र को मिलने के बाद मुख्यमंत्री से जल्द ही समस्त पत्रकार और पत्रकारों के परिवारों को फ्री यात्रा दिलाने की सिफारिश करेंगे उन्होंने कहा कि बसों में जो सीट पत्रकारों की निर्धारित होती है उन पर उन पर पत्रकारों का ही बैठना सरकार निश्चित करेगी यह निर्धारण प्रदेश की प्राइवेट बसों में भी लागू होगा। परिवहन मंत्री ने बताया कि 2027 तक 7000 नई डबल डेकर इलेक्ट्रिक बसें चलवाएंगे जल्द ही उनके विभाग के ड्राइविंग लाइसेंस सहित अन्य सभी काम ऑनलाइन होंगे जिससे किसी व्यक्ति को परिवहन कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
इससे पूर्व यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष हासिब सिद्दीकी स्वागत समिति के अध्यक्ष शिवशरण सिंह मथुरा जिला अध्यक्ष मनवीर सिंह चौहान आदि ने परिवहन मंत्री को 10 सूत्रीय ज्ञापन सौपा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि विधान परिषद सदस्य पवन सिंह चौहान ने कहा कि पत्रकारों के कारण ही सरकार के कामकाज जनता तक पहुंचते हैं इसलिए पत्रकारों की सुरक्षा अत्यंत आवश्यक है। सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए इफेज के अध्यक्ष के विक्रम राव की। प्रदेश अध्यक्ष श्री सिद्दीकी ने कहा के पत्रकारों की सुरक्षा का मुद्दा बड़ा है और उसे पर प्रदेश सरकार को जल्द ही निर्णय ले लेना चाहिए। स्वागत समिति के अध्यक्ष शिव शरण सिंह ने कहा कि पत्रकारों की मांग के संबंध में जल्द ही मुख्यमंत्री से भी मुलाकात की जाएगी सभी 10 सूत्री मांगों को पूरा करने के लिए पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल मुलाकात करेगा। कार्यक्रम की शुरुआत परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह विशिष्ट अतिथि पवन सिंह चौहान सदस्य विधान परिषद ठा.ओमप्रकाश सिंह जिला अध्यक्ष मनवीर सिंह चौहान द्वारा दीप जलाकर की गई।
कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने से पूर्व एक्सप्रेस वे मांट कट पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का स्वागत पूर्व पार्षद राजेश सिंह पिंटू पंडित संजय हरियाणा प्रेमपाल सिंह नेत्रपाल सिंह लोकेंद्र सिंह ठाकुर नरेश सिंह सहकारी समिति संचालक योगेश चौधरी सोनू सिंह देवेश राय आदि द्वारा किया गया।