दूषित खाद्य पदार्थों की बिक्री पर रहेगा प्रतिबंध, ड्रोन कैमरे से सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी की जाएगी
मथुरा। (राजपथ मथुरा ब्यूरो)। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के बाद अब पुलिस-प्रशासन के सामने राधाष्टमी सकुशल संपन्न कराने की चुनौती है। राधाष्टमी महोत्सव को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। बरसाना में 21 सितंबर की शाम से वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। शानिवार दोपहर जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह और एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने राधाष्टमी महोत्सव को लेकर समूचे मंदिर परिसर के साथ कस्बे का निरीक्षण किया। डीएम ने तैयारी में लगे अधिकारियों को कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये है। भीड़ को देखते हुये बिहारी जी पैटर्न ही बरसाना में अमल लाया जाएगा। डीएम ने बताया कि राधा जी के जन्म पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु जुटते हैं ऐसे में भीड़ को नियंत्रित करने, किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचने व सुरक्षा के लिहाज से योजना तैयारी की जा रही है। बरसाना में लाड़ली जी के मंदिर पर आने वाले श्रद्धालुओं को होल्डिंग बैरियर से गुजारा जाएगा ताकि एक ही समय में भीड़ का जमावड़ा न हो। इस बार राधाष्टमी महोत्सव की व्यवस्था पहले से बेहतर होगी। दूषित खाद्य पदार्थों की बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा। अवैध अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। इसके अलावा प्रवेश व निकास के लिए अलग-अलग मार्ग रहेंगे। अस्थाई अमानती घर और जूता घर भी बनाए जाने का प्लान है। एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा व व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस व पीएसी के जवान तैनात किए जाएंगे। ड्रोन कैमरे से सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी की जाएगी। मंदिर के पास कंट्रोल रूम से लेकर खोया.पाया केंद्र भी बनाया जाएगा। सीओ राधा मोहन शर्मा ने बताया कि 21 सितंबर की शाम से ही बरसाना में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित हो जाएगा। परिवहन विभाग की बसों को भी कस्बे में अंदर नहीं घुसने दिया जाएगा। मेला के दौरान बाइकों पर भी प्रतिबंध रहेगा। राधारानी मंदिर मार्ग वन-वे रहेगा। कतारबद्ध होकर श्रद्धालु लाड़ली जी के अभिषेक के दर्शन कर पाएंगे। निरीक्षण के दौरान चेयरमैन विजय सिंह, अधिशासी अधिकारी पूजा सिंह, मंदिर रिसीवर रासबिहारी गोस्वामी, तहसीलदार अजीत सिंह, नायाब तहसीलदार मीनू राजपूत आदि पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
प्रशासन की सख्ती से ढकेल और खोखा दुकानदारों के होश उड़े
बरसाना। राधाष्टमी महोत्सव को लेकर प्रशासन ने कस्बे में सड़क किनारे लगे खोखो को हटाने के लिए प्रशासन ने सभी को नोटिस दे दिए जिसके कारण मेला में अत्यधिक धन कमाने की चाह रखने वाले दुकानदार मायूस हो गए। सभी दुकानदार प्रशासन को कोस रहे हैं। बताते चलें कि बरसाना में 23 सितंबर को राधाष्टमी मेला बडी धूमधाम के साथ मनाया जाता है जिसमे देश विदेश से लाखों भक्त श्रीजी के धाम के रात गुजारते हैं। मेला के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा के प्रशासन के द्वारा तमाम तरह की व्यवस्थाएं की जाती हैं। उन्हीं व्यवस्थाओं के दौरान सड़क किनारे रखे खोखो को हटाने के आदेश नगर पंचायत व पुलिस विभाग से मिलने के बाद दुकानदारों में हड़कंप मच गया। दुकानदारों का कहना है कि विगत कई वर्षों से व्यवस्था के नाम पर कभी खोखो को नहीं हटाया गया। इस बार हमारे खोखो को हटाने के नोटिस दे दिए हैं। मेला की तैयारियों को लेकर हमने अपनी दुकानों में उधार लेकर सामान भरा था जिससे चार पैसे अधिक कमा लेते किन्तु प्रशासन ने खोखो को हटाने के आदेश दे दिए हैं जिसके कारण हमारे ऊपर कर्ज की स्थिति बन गई है जो सामान हमने भरा था वह कैसे बिकेगा।