वृंदावन। मथुरा सहित आसपास के जनपद अलीगढ़ आगरा में कुटु का आटा खाने से आए दिन लोगों के बीमार होने की खबर से चिंतित शासन प्रशासन ने मथुरा में इसकी बिक्री पर प्रतिबंध लगा रखा है। शनिवार को वृंदावन नगर में बस स्टैंड के पास खुले में विक्रय हो रहे आटे को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने जब्त किया। दुकान से करीब 120 किलो आटा खाद्य विभाग की टीम को मिला जिसे नष्ट कर दिया गया है। इसकी बाजारी कीमत 18000 रुपए बताई गई है। सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि धीरेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि जनपद के सभी व्यापारियों से स्पष्ट कह दिया गया कि वह किसी भी कीमत पर कूटू के आटे की बिक्री आदि न करें। इसके अलावा खाद्य विभाग की टीम ने एक स्थान से कुटु का आटा पनीर और साबूदाने के सैंपल भी लिए हैं।
उक्त संग्रहित किये गये सभी नमूनों को जांच हेतु खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के अन्तर्गत अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।
टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी धर्मेंद्र सिंह, भरत सिंह, राम नरेश दलबीर सिंह, मोहर सिंह अरूण राणा एवं गजराज सिंह, जितेन्द्र सिंह उपस्थित रहें।