मथुरा। जन्माष्टमी पर्व को लेकर नए जिला अधिकारी काफी सजग और गंभीर दिखाई दे रहे हैं। मंगलवार को उन्होंने श्री बिहारी जी और श्री कृष्ण जन्म स्थान का निरीक्षण कर व्यवस्था देखने के बाद आज बुधवार को राजभोग के दर्शन के समय वह द्वारकाधीश मंदिर पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने राजाधिराज के दर्शन कर अपने को धन्य महसूस किया। जिलाधिकारी ने श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की अव्यवस्था/असुविधा का सामना न करना पड़े एवं सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश दिये ।
जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह के साथ एसएसपी शैलेश पांडे और नगर आयुक्त अनुनय झा भी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने मंदिर प्रबंधन से कल जन्माष्टमी के अवसर पर की जाने वाली व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने समूचे मंदिर प्रांगण में भ्रमण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और आवश्यक सुझाव पुलिस प्रशासन को दिए। एसपी शैलेश पांडे ने बताया कि व्यवस्था बनाने के लिए विशेष पुलिस बल की मंदिर के अंदर और बाहर तैनाती की गई है।
नगर आयुक्त श्री झा ने अवगत कराया कि मंदिर की ओर आने जाने वाले सभी मार्गों पर साफ सफाई के इंतजामत किए गए हैं और निरंतर सफाई कर्मियों की टीम सड़क मार्ग पर उपस्थित रहेगी। द्वारकाधीश मंदिर के मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी ने तीनों अधिकारियों का स्वागत करते हुए उनको अपनी व्यवस्थाओं से अवगत कराया तथा जिलाधिकारी ने जो सुझाव दिए उन्हें लागू करने के लिए सहमति दी
इसके पश्चात अंदर कार्यालय में उनका दुपट्टा पहनाते हुए प्रसाद देकर स्वागत किया। वहीं मंदिर की व्यवस्था के संबंध में बताया कि गुरुवार प्रातः काल 6:00 बजे मंगला प्रारंभ होगी और 6:15 तक चलेगी 6:30 बजे प्रातः काल पंचामृत अभिषेक होगा और 8:30 बजे लगभग ठाकुर जी के शृंगार के दर्शन होंगे उसके बाद सेवा चालू रहेगी। सायंकाल 7:30 पर उद्यापन के दर्शन खुलेंगे और सेवा चालू रहेगी रात्री 10:00 बजे जागरण की झांकी होगी और 11:45 पर ठाकुर जी के भव्य पंचामृत अभिषेक के दर्शन होंगे।
इसके उपरांत तीनो अधिकारियो ने श्री द्वारकाधीश जी मन्दिर के आस पास पैदल भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था व पार्किंग व्यवस्था का जायजा लिया।