मथुरा। कोसी पुलिस और स्वाट टीम ने कोटवन में चौकीदार की हत्या करने की घटना में शामिल 20 वर्षो से फरार 25 हजार का ईनामी बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेजा है । इस संबंध में पुलिस लाइन में पत्रकारों को अपर पुलिस अधीक्षक देहात त्रिगुण विषेन ने बताया कि कोसीकलाँ पुलिस एवं स्वाट टीम ने औद्योगिक क्षेत्र कोटवन में मोनिका टायर फैक्ट्री में चौकीदार की हत्या करने की घटना में शामिल 20 वर्षो से फरार 25 हजार का ईनामी लोकनाथ उर्फ जयप्रकाश सिंह पुत्र शुभनारायण सिंह उर्फ हरीसिंह निवासी वैश्याटोला दाऊदपुर थाना दाऊजपुर जनपद सारेण बिहार को गिरफ्तार किया है।
बताया जाता है कि जनपद पुलिस हत्यारे की तलाश में थाना छपरा जिला सोरण पहुँची जहाँ से स्थानीय पुलिस टीम को साथ लेकर अभियुक्त को उसके घर से गिरफ्तार किया था। बदमाश ने वर्ष 2004 में मोनिका टायर फैक्ट्री कोटवन में अपने दोस्तों के साथ मिलकर सुरेश शर्मा नाम के चौकीदार की हत्या की थी जिसके बाद पटना में मेडिसिन कम्पनी एसएमजीएल में सिक्योरिटी गार्ड का काम किया, उसके बाद वर्ष 2010 में गाँव में रहकर शादी करी फिर छपरा मैडिकल कालेज में सिक्योरिटी गार्ड का काम किया तथा फिलहाल 02 साल से बृज किशोर इंडियन गार्डन स्कूल में सिक्योरिटी गार्ड का काम कर रहा था तथा अभियुक्त ने अपनी पहचान छिपाने के लिये फर्जी दस्तावेज बनवाकर अपना लोकनाथ से बदलकर जयप्रकाश सिंह तथा पिता का नाम हरी सिंह उर्फ शिवे नारायण करवा लिया था।