मथुरा। हनुमान जयंती पर मंगलवार को यमुनापार पैंठ स्थित प्राचीन श्री हनुमान जी मंदिर पर छप्पन भोग, फूल बंगला का आयोजन किया गया।
सेवायत सुरेशानंद महाराज ने विधि विधान से हनुमान जी पूजा कराई। काफी संख्या में भक्तों ने दर्शन कर पुण्य लाभ कमाया।
इस अवसर पर कृष्णा अग्रवाल मदन सैनी मुकेश सैनी विकास गुप्ता कपिल अग्रवाल देवकीनन्दन गुप्ता ऋषि मोबाइल मनोज पाराशर मुकेश गुप्ता धीरू सिंह गोपाल गैस वाले आकाश चौरसिया कृष्णा जूस वाले दीना सैनी कान्हा अग्रवाल ने मंदिर आने वाले सभी भक्तजनों को छप्पन भोग, फूल बंगला के दर्शनों का पुण्य लाभ कराया।