लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन ने आज प्रदेश के पीपीएस कैडर के 26 पुलिस अधिकारियों को आईपीएस बनाया है। इनमें मथुरा में अपर पुलिस अधीक्षक रहे आशुतोष द्विवेदी भी शामिल हैं। वर्तमान में वह लखनऊ में अपर पुलिस अधीक्षक नारकोटिक्स विभाग में तैनात हैं। इनमे 16 अधिकारी 93 बैच के है जबकि 10 अधिकारी 94 बैच के है। इनके अलावा 13 पीपीएस अधिकारी ऐसे भी हैं जो इनसे सीनियर तो है लेकिन रिटायरमेंट अवधि 2 वर्ष से कम बचे होने की वजह से उन्हें प्रमोशन नहीं दिया गया।
सरकारी प्रवक्ता के अनुसार 93 बैच के 16 अधिकारी क्रमश : सुल्तानपुर के एडिशनल एसपी विपुल कुमार श्रीवास्तव एडिशनल एसपी अयोध्या पंकज.
एडिशनल SP प्रतापगढ़ विद्यासागर मिश्रा एडिशनल एसपी गोरखपुर घनश्याम एडिशनल एसपी गोरखपुर जोन आनंद कुमार एडिशनल एसपी मैनपुरी राजेश कुमार एडीसीपी लखनऊ कमिश्नरी बसंत लाल एडीसीपी प्रयागराज कमिश्नरेट रविशंकर निम एडिशनल एसपी साइबर क्राइम महेंद्र पाल सिंहनिधि सोनकर राम सुरेश मोहम्मद तारिक हरगोविंद मिश्रा संजय यादव प्रदीप कुमार सुशील कुमार सहित 94 बैच के 10 अधिकारी
एडिशनल एसपी बाराबंकी आशुतोष मिश्रा ADCP नोएडा डॉ राजीव दीक्षित एडिशनल एसपी बहराइच कुंवर ज्ञानंजय सिंह आशुतोष द्विवेदी नारकोटिक्स विभाग लखनऊ एडिशनल एसपी गोरखपुर अरुण कुमार सिंह असिस्टेंट टू डीजीपी दुर्गेश कुमारएडिशनल एसपी एटा विनोद कुमार पांडे एडीसीपी वाराणसी कमिश्नरेट नीरज कुमार पांडे राम नयन सिंह एडिशनल एसपी बुलंदशहर सुरेंद्र नाथ तिवारी के नाम शामिल है।