मथुरा। हाईवे के गांव मुडेसी रामपुर में छ: दिन पूर्व बुजुर्ग दम्पति की हत्या पास के ही शराबी युवक ने अश्लील हरकतों का विरोध करने पर की थी। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुये हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि थाना हाईवे क्षेत्र के गांव मुडेसी रामपुर में 14-15 अगस्त की मध्य रात में पति पत्नी 72 वर्षीय हीरा सिंह 70 वर्षीय लीलावती की हत्या कर दी गयी थी। ये दोनो बुजुर्ग दम्पति 20 वर्षो से भरतपुर रोड पर इण्डियन पेट्रोल पम्प के पीछे मुडेसी में अपने खेत पर मन्दिर बना कर रह रहे थे। जब बेटा मोहन सिंह सुबह दूध लेकर अपने खेत पर पहुंचा तो तव दोनो लोग मृतक अवस्था मे पड़े थे। घटना स्थल के निरीक्षण के बाद खुलासे में लगी हाईवे पुलिस, एसओजी व सर्विलांस टीम ने रविवार को हत्यारोपी बबलू चौधरी पुत्र गोकुल चन्द नि. रामपुर थाना मगोर्रा को उसी के बगीचे पर बनी कोठरी के पास मुडेसी गांव से गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ में हत्यारोपी ने बताया कि करीब विगत 10 वर्षों से घटना स्थल के पास अपने खेत पर एक कोठरी बना कर अकेला रहता हूं और खेती का काम करता है। अभियुक्त अविवाहित है और नशे का आदी है। मृतक दम्पति के पास बैठकर अक्सर नशा किया करता था। नशे में होने के बाद बुजुर्ग दम्पति को परेशान किया करता था। 14 अगस्त को देर शाम बबलू चौधरी शराब पीकर घटना स्थल पर पहुँच कर नशे में बुजुर्ग दम्पति से झगडा करने लगा फिर बुजुर्ग महिला की चारपाई पर जाकर बैठ कर पैर दबाने के बहाने मोबाइल में अश्लील वीडियो देखते देखते उससे गलत हरकत करने लगा जिसका वृद्धा विरोध करते हुये चिल्लायी व अपने परिवारीजनो को बताने के लिये कहा तो इसी से झुब्ध होकर बबलू ने पास में ही पडे सीमेन्ट लगे ईट के अद्धा को उठाकर उस के सिर पर वार कर दिया जब आवाज सुनकर पास में लेटे पति मृतक हीरा सिंह उठकर लाठी लेकर उसकी तरफ आया तो उसने उसी ईट से बुजुर्ग हीरा सिंह के सिर पर वार कर दिया। दोनों बृद्व दम्पत्ति की हत्या कर हत्यारोपी आलाकत्ल सीमेंट की ईंट को पास में ही बम्बे में फेंक कर अपने खेत पर बनी कोठरी में जाकर सो गया। पुलिस ने आलाकत्ल सीमेंट की ईंट को बरामद कर आरोपी को जेल भेजा है।