लखनऊ। उ.प्र. शासन ने शनिवार को कानपुर के पुलिस आयुक्त और आगरा जोन के अपर पुलिस महानिदेशक सहित 9 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिये है।
सरकारी प्रवक्ता के अनुसार कानपुर के पुलिस आयुक्त बी.पी.जोगदण्ड को हटा दिया गया है, उनके स्थान पर डा. आर.के.स्वर्णकार अपर पुलिस महानिदेशक उ.प्र. पुलिस भर्ती एवं प्रौन्नति बौर्ड की तैनाती की गई है। वहीं श्री जोगदण्ड को अपर पुलिस महानिदेशक महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन (1090) में भेज दिया गया है। इनके अलावा आगरा जोन के अपर पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण को एडीजी सर्तकता अधिष्ठान बनाया गया है। श्रीमती अनुपम कुलश्रेष्ठ अपर पुलिस महानिदेशक यातायात एवं सड़क सुरक्षा उ.प्र. को एडीजी आगरा जोन का चार्ज सौंपा गया है। अपर पुलिस महानिदेशक तकनीकि सेवाएं मोहित अग्रवाल को एडीजी एटीएस, नवीन अरोरा एडीजी एटीएस को एडीजी तकनीकि सेवा, गृह विभाग में तैनात सचिव बी.डी. पाल्सन को एडीजी यातायात एवं सड़क सुरक्षा, डा. संजीव गुप्ता पुलिस महानिरीक्षक कानून एवं व्यवस्था को गृह विभाग में सचिव, डीआई जी सर्तकता अधिष्ठान एल.आर कुमार को डीआईजी कानून व्यवस्था उ.प्र.बनाया गया है।