मथुरा। जनपद के पुलिस कप्तान शैलेश पाण्डेय को उ.प्र. शासन ने मा. मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित करने की घोषणा की है। पूरे यूपी में वह अकेले पुलिस कप्तान है जिन्हें उक्त पुरूस्कार से नवाजा गया है।
उ.प्र. सरकार द्वारा 15 अगस्त 23 के अवसर पर सन् 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी मथुरा जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पाण्डेय को मा. मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित करने का निर्णय लिया है। उनके अलावा अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ लखनऊ विशाल विक्रम सिंह, इंस्पेक्टर विशाल सांगरी अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ मु.आ.ना.पु. एसटीएफ मनोज कुमार के अलावा सुश्री शैलेश कुतंल कांस्टेबिल नोएडा कमिश्नररेट को भी उक्त पदक से सम्मानित करने की घोषणा हुई है।
मथुरा के तेज तर्रार युवा कर्मठ एसएसपी अपने 12 साल के सर्विस काल में अनेक महत्वपूर्ण पुरूस्कार पदक से सम्मानित हो चुके। आम जनता के साथ-साथ शासन में उनकी ईमानदार अधिकारी केे रूप में छवि बनी हुई है। ज्ञात रहे कि श्री पांडेय यूपी के 10 महत्वपूर्ण जिलों में पुलिस कप्तान रहे है। संत कबीर नगर जिले में दो बार बस्ती जौनपुर बागपत बरेली गोंडा अयोध्या प्रयागराज अब मथुरा जैसे जनपदों में उन्होंने कानून व्यवस्था कायम करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जनवरी 25 में उनका डीआईजी पद पर प्रमोशन हो जाएगा।