मथुरा । महानगर के प्रमुख चौराहों के सौन्दर्यीकरण के क्रम में अब भूतेश्वर तिराहे के पश्चात स्टेट बैंक चौराहा को खूबसूरत बनाने की दिशा में डीएम ने कार्य योजना बनाई है। बुधवार को जिलाधिकारी पुलकित खरे ने नगर निगम के अपर नगर आयुक्त क्रान्ति शेखर सिंह एवं आर्किटेक्ट मंयक गर्ग के साथ स्टेट बैंक चौराहा चौकी बाग बहादुर का निरीक्षण किया। श्री खरे ने मौके पर ही स्टेट बैंक के प्रबंधक सहित अन्य अधिकारियों से वार्ता की और कहा कि स्टेट बैंक चैराहे का सौंदर्यीकरण होना है। श्रीकृष्ण जी के बाल गोपाल स्वरूप मटका में मक्खन लिए हुए हाथों की थीम बनायी जायेगी जिससे श्रीकृष्ण की नगरी में यह चौराहा आकर्षक सुंदर दिखाई देगा दिखेगा। इस चौराहा पर बाल गोपाल की माखन भरी मटकी लगाई जाएगी साथ ही फसाड़ लाइटिंग पर्यटकों को लुभाएगी।
जिलाधिकारी श्री खरे ने निरीक्षण करते समय जानकारी दी कि मथुरा नगरी को श्रीकृष्ण स्वरूप देने को जिला प्रशासन और नगर निगम प्रतिबद्ध है। शासन की मंशा के अनुरूप मथुरा वृन्दावन सहित धार्मिक स्थलों का विकास निरंतर किया जा रहा है जिसमें सरकार सहित विभिन्न समाजसेवियों द्वारा जनपद के विकास कार्यों में अपना अपना योगदान देने को तत्पर हैं।
जिलाधिकारी ने नगर निगम के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि उक्त चौराहा पर किसी प्रकार का अवैध अतिक्रमण नहीं रहना चाहिए इसका सर्वे कर अनावश्यक पोलो, बोर्डों, रैलिंग, खोखे, दुकानें, ठेले आदि को हटाया जाये ताकि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व से पूर्व उदघाटन किया जा सके।
Wow, marvelous weblog format! How long have you ever been running a blog for?
you make blogging glance easy. The full look of your
site is wonderful, let alone the content! You can see similar here dobry sklep
I quite like reading a post that will make people think.
Also, thanks for permitting me to comment! I
saw similar here: Ecommerce