नोएडा । नोएडा के सेक्टर-137 में लिफ्ट गिरने से 70 वर्षीय महिला की मौत हो गई। महिला लिफ्ट से 24वीं मंजिल से नीचे आ रही थीं। तभी अचानक लिफ्ट खराब हो गई और नीचे गिर गई। गंभीर रूप से घायल महिला को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मामला सेक्टर-137 की पारस टीरा सोसाइटी का है। जहां 70 वर्षीय सुशीला देवी अपने बेटे-बहू के साथ रहती थीं। वह किसी काम से 24वीं मंजिल से लिफ्ट से नीचे आ रही थीं। सोसाइटी के लोगों का कहना है कि 23वीं मंजिल पर लिफ्ट फंस गई। इस दौरान लगभग 50 मिनट तक उनको लिफ्ट से बाहर नहीं निकाला गया और लिफ्ट गिरने से उनकी मौत हो गई।