जनपद के सात नगर पंचायतों में नहीं है स्थाई अधिशासी अधिकारी
मथुरा शासन ने मथुरा जिले की अधिशासी अधिकारियों से विहीन चल रही नगर पंचायतों में डिप्टी कलैक्टरों की तैनाती की है वहीं चार अन्य नगर पंचायतों में अन्य अधिशासी अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा हैं ।
सरकारी प्रवक्ता के अनुसार मथुरा में तैनात डिप्टी कलैक्टर डॉ. कंचन गुप्ता को नगर पंचायत गोवर्धन डिप्टी कलैक्टर मयंक गोस्वामी को राधाकुंड, डिप्टी कलैक्टर श्रीमती ऋतु सिरोही को सौंख का प्रभारी सौंपा गया है। वहीं अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत चौमुहां मधुसूदन जायसवाल को महावन, अधिशासी अधिकारी राया श्रीमती सविता वर्मा को बल्देव, अधिशासी अधिकारी बरसाना श्रीमती पूजा सिंह को नंदगांव तथा अधिशासी अधिकारी फरह रोहित कुमार को गोकुल का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।
नगर पंचायत गोवर्धन की नवागत अधिशासी अधिकारी अमेठी जनपद की मूल निवासी डिप्टी कलैक्टर कंचन गुप्ता 2017 बैच की पी सी एस अधिकारी है ।
वे प्रयागराज से स्थानांतरित होकर मथुरा आई है।