मथुरा। कोरोना के मथुरा जनपद में बहुत तेजी से बढ़ते कुप्रभाव को रोकने लिए दिल्ली लखनऊ कानपुर आदि के व्यापरियों की भांति शनिवार रविवार के अलावा भी सेल्फ लॉक डाउन करने की अपील करते हुए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष मुरारी अग्रवाल ने कहा कि अचानक आयी इस महामारी में विशेष सावधानी के साथ खुद को और परिवार को बचाने की जरूरत है इसके लिए आपको घर पर ही रहना चाहिए और विशेष जरूरत पर निकलना हो तो डबल मास्क लगा कर भीड़ में जाने से बचना है।
उन्होंने कहा कि मंगलवार को आया 521 कोरोना पीड़ितों का आँकड़ा बताता है कि इस समय मथुरा में हज़ारों लोग कोरोना पीड़ित है इसलिए शनिवार रविवार के सरकारी लॉक डाउन के साथ सेल्फ लॉक डाउन करते हुए दुकान प्रतिष्ठान फर्म आदि न खोलें ताकि कोरोना कंट्रोल हो सके। उन्होंने कहा इस समय रूपये से बड़ी है आपकी अनमोल जिंदगी। इसलिए फिलहाल कुछ दिन घर में ही रहे।