ग्रामीणों ने साफा बांधकर किया सम्मान, जीत दिलाने का किया वायदा
राया , (राजपथ मथुरा व्यूरो/मनोज वार्ष्णेय) । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में राष्ट्रीय लोकदल समर्थित वार्ड 32 से जिला पंचायत प्रत्याशी मुकेश चौधरी ने अपने समर्थकों के साथ तूफानी दौरा कर गांव गांव घर घर जाकर बुजुर्गों युवाओ महिलाये से जीत का आशीर्वाद लिया। इस दौरान प्रत्याशी मुकेश चौधरी ने कहा कि में चुनाव जीतने के बाद क्षेत्रों में विकास की गंगा बहाकर वोट रूपी कर्ज को चुकाऊंगा।
जनसम्पर्क के दौरान ग्रामीणों ने साफा बांधकर मुकेश चौधरी को सम्मानित किया। इस दौरान जनसम्पर्क में उनके साथ रवि चौधरी सूरज सिंह गिरिप्रसाद सोलंकी डॉ एससी शुक्ला अशोक सिंह रन सिंह डोरी सिंह मनीष चौधरी आदि मौजूद थे।