मथुरा। महानगर के नए बस स्टैंड के समीप रीजेंसी गार्डन पर अधिवक्ता परिषद,ब्रज मथुरा इकाई के तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद जयंती एवं युवा दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अधिवक्ता परिषद, ब्रज प्रान्त उपाध्यक्ष सेवानिवृत न्यायाधीश उमाशंकर शर्मा मथुरा इकाई के संरक्षक राजेन्द्र केशोरैया मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
गोष्ठी में सेवानिवृत जज न्यायाधीश उमाशंकर शर्मा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद की जयंती हमें उनके उदाहरण विचारों और दृष्टिकोण से प्रेरित करती है आज भी उनकी शिक्षाएं हमें समर्थ सहानुभूति और एकता की ओर मुड़ने के लिए प्रेरित करती हैं हम सभी को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर उनके आदर्शों का अनुसरण करने का संकल्प लेना चाहिए।
उनके अलावा विभिन्न वक्ताओं ने कहा कि स्वामी विवेकानंद भारतीय समाज और धार्मिकता के महान नेता और योगी थे। आज की युवा पीढ़ी को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। विवेकानंद जी ने विश्व धरोहर पर भारतीय धार्मिकता का प्रचार प्रसार किया उनके ओजस्वी भाषणों से पूरी दुनिया भारत का लोहा मानती थी।
अध्यक्षता अधिवक्ता परिषद ब्रज मथुरा इकाई के अध्यक्ष सूर्यवीर सिंह द्वारा की गयी जबकि संचालन महामंत्री निमेष गर्ग द्वारा किया गया।
गोष्ठी में हरेंद्र शर्मा असित शंकर विजेंद्र वैदिक संजय गौड़ देवेंद्र प्रताप योगेश कुमार शर्मा अनुभव पचौरी अरविंद सिंह संजय भोज देवेंद्र सिंह मदनमोहन उपाध्याय राजू सिंह जी,वी पी गौतम जी सत्यस्वरूप सारस्वत राहुल राजावत पुष्पेंद्र सिंह नैना चौहान प्रतिभा सिंह चंद्रकांता मधु भार्गव पूर्णिमा सोलंकी नगेंद्र कुमार पाठक सोनी वर्मा गौरी अग्रवाल नोबल तोमर अरविंद कुमार तेजपाल देवश मिश्रा आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।