आवारों गौवंश को पकड़ने का चलेगा अभियान
महानगर के सभी प्रमुख चौराहों एवम तिराहे की होगी भव्य सजावट
मथुरा। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर नगर निगम मथुरा वृंदावन द्वारा बड़े पैमाने पर तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। नगर आयुक्त स्वयं महानगर में व्यवस्थाओं को लेकर स्थलीय निरीक्षण कर रहे हैं। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर नगर निगम कार्यालय में सोमवार को नगर आयुक्त शशांक चौधरी द्वारा अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिए गए कि सफाई प्रकाश पेयजल व्यवस्था के अलावा सड़क मरम्मत कार्यो में तेजी लाई जाए।
बैठक में नगर आयुक्त द्वारा नगर निगम मथुरा-वृंदावन क्षेत्र अंतर्गत समस्त व्यवस्थाओं हेतु संबंधित जोनल अधिकारियो को नोडल अधिकारी बतौर नामित करते हुए समस्त अधिकारियों के साथ सफाई तथा कूड़ा कलेक्शन हेतु नामित संस्था को निर्देशित किया गया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए श्री कृष्ण जन्मस्थान के साथ-साथ अन्य प्रमुख मंदिरों मार्गों पर सफाई कर्मी की तैनाती शिफ्टवाईज करते हुए निरंतर सफाई कराई जाए। सफाई उपरांत एकत्रित होने वाले कूड़े को तत्काल उठवाते हुए निर्धारित स्थान पर पहुंचाया जाए। उन्होंने निर्माण विभाग के सभी अभियंताओं को निर्देशित किया कि समस्त मार्गों का सर्वे कराया जाए, सर्वे उपरांत मार्गों की पेच मरम्मत तत्काल करा दी जाए । इसके अलावा जहां जरुरत हो वहां सुंदर वॉल पेंटिंग कराई जाए ।
महाप्रबंधक जल/प्रभारी प्रकाश को निर्देशित किया गया कि हाईमास्ट लाइट, सेमीहाईमास्ट लाइट, मिनी हाईमास्ट लाइट की मरम्मत करा ली जाये। पर्व के दौरान कोई भी लाइट बन्द न पायी जाये। स्ट्रीट लाइटों को भी ठीक करा लिया जाये। पूर्व में लगायी गयी तिरंगा लाइटों को ठीक एवं व्यवस्थित कराया जाये।
किसी भी दशा में कही भी जल भराव, लीकेज की स्थिति उत्पन्न न हो। इसके साथ ही मोबाइल टाॅयलेट एवं पानी के टैंकर खडे कराये जाने हेतु स्थल चिन्हित कर लिया जाये। मोबाइल टाॅयलेट की सफाई हेतु सफाई कर्मी की शिफ्टवाईज डयूटी लगायी जाये। पानी के टैंकर में आवश्यकतानुसार क्लोरीन की टेबलेट डलवायी जाये। इसके उपरान्त की पानी की सप्लाई की जाये। पानी के टैंकर के नीचे ड्रम लगाये जाये ताकि पानी न फैले। आवारों गौवंश को पकड़ने का अभियान चलाए जाने तथा सभी प्रमुख चौराहों एवम तिराहे की सजावट किए जाने के निर्देश दिए गए।
बैठक में अपर नगर आयुक्त सी पी पाठक अनिल कुमार सहायक नगर आयुक्त राकेश कुमार त्यागी महाप्रबंधक जल मोहम्मद अनवर ख्वाजा अधिशासी अभियंता सिविल मोद नारायण झा अधिशासी अभियंता सिविल मो. रिजवान अहमद सहायक अभियंता शशांक सिंह अवर अभियंता श्री मुनि देव अरूण कुमार उमेश सिंह संदीप जितेन्द्र सिंहजोनल सेनेटरी ऑफिसर महेश चंद्र,समस्त सफाई एवं खाद्य निरीक्षक गैराज इंचार्ज राजेश यादव एवम नामित संस्था किंग सिक्योरिटी सर्विस तथा नेचर ग्रीन टूल्स एंड मशीन संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
रमण रेती पुलिस चौकी से बांके बिहारी मंदिर तक मार्ग का किया औचक निरीक्षण
सोमवार रात्रि नगर आयुक्त शशांक चौधरी द्वारा वृंदावन परिक्रमा मार्ग रमण रेती पुलिस चौकी से लेकर बांके बिहारी मंदिर तक मार्ग का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अनुज कौशिक सहायक नगर आयुक्त राजेश रावत प्रकाश लिपिक एवम किंग सिक्योरिटी गार्ड सर्विस के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त द्वारा प्रकाश व्यवस्था तथा सफाई व्यवस्था देखी गई। संबंधित को आगामी श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर सफाई व्यवस्था एवम प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए।