मथुरा। उत्तर प्रदेश पंडित दीनदयाल उपाध्याय वेटरनेरी यूनिवर्सिटी की एडमिशन काउंसलिंग पहली बार आनलाइन होने जा रही है। इसके लिए यूनिवर्सिटी ने नया साफ्टवेयर तैयार कराया है जो छात्र छात्राओं को घर बैठे ही एडमिशन काउंसलिंग में शामिल होने का मौका देगा।
वेटरनेरी यूनिवर्सिटी मथुरा के अंतर्गत पांच कॉलेज संचालित हो रहे हैं। इसमें कालेज ऑफ डेयरी टेक्नोलॉजी और कालेज ऑफ फिसरीज की शुरुआत पहली।बार होने जा रही है। इसके अलावा सेल्फ फाइनेंस स्कीम के तहत कालेज ऑफ बायोटेक्नोलॉजी तथा सबसे पुराना और देश भर में प्रतिष्ठित
कालेज ऑफ वेटरनेरी साइंस है। साथ ही डिप्लोमा कालेज भी है। इन कालेजों में संचालित अधिकाश कोर्स प्रदेश में एक मात्र और देश के चुनिंदा राज्यों के कुछ ही कालेजों में संचालित है।
वेटरनेरी यूनिवर्सिटी ने इन कालेजों के विभिन्न स्नातक कोर्सेज के लिए जून माह में प्रवेश परीक्षा का आयोजन प्रदेश भर में किया था। इसका परीक्षा परिणाम भी जारी कर दिया गया है। अब यूनिवर्सिटी एडमिशन प्रक्रिया के अंतर्गत आनलाइन काउंसलिंग करने जा रही है। संभावना है कि उक्त काउंसलिंग अगस्त माह के अंत में होगी। इसके लिए नया साफ्टवेयर तैयार कराया गया है।
कुलपति प्रो एके श्रीवास्तव ने बताया कि पहली बार यूनिवर्सिटी आनलाइन काउंसलिंग कराएगी। इस पर काम चल रहा है। जल्द ही काउंसलिंग की तिथि घोषित होगी। इससे छात्र और उनके अभिभावकों को एडमिशन काउंसलिंग के लिए यूनिवर्सिटी नहीं आना होगा। एडमिशन होने पर फीस जमा करने के लिए काउंसलिंग के बाद तीन दिन का समय दिया जाएगा। इस अवधि में फीस जमा न करने पर संबंधित छात्र को एडमिशन प्रक्रिया से बाहर करते हुए अन्य छात्र को मौका मिलेगा।
कालेज, स्नातक डिग्री कोर्स, अवधि और सीट
1. कालेज ऑफ वेटरनेरी साइंस
– बीवीएससी एंड एएच, 5.6 साल, 100 सीट
2. कालेज ऑफ बायोटेक्नोलॉजी
– बीटेक बायोटेक्नोलॉजी, 4 साल, 50 सीट
3. कालेज ऑफ डेयरी साइंस
– बीटेक डेयरी टेक्नोलॉजी, 4 साल, 40 सीट
4. कालेज ऑफ फिसरीज़
– बैचलर ऑफ फिसरीज साइंस, 4 साल, 40 सीट
5. कालेज ऑफ डिप्लोमा कोर्सेज वेटरनेरी साइंस
– डिप्लोमा इन लाइव स्टॉक एक्सटेंशन, 3.6 साल, 60 सीट
– डिप्लोमा इन वेटरनेरी फार्मेसी, 3.6 साल, 60 सीट