मथुरा । कोरोना संक्रमण जनपद में भले ही तेजी से फैल रहा है लेकिन वायरस को हराने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। बीते सप्ताह में काफी संख्या में संक्रमितों से ज्यादा मरीज ठीक हुए। डॉक्टरों का कहना है कि घर में कोविड प्रोटोकॉल का ठीक से पालन कर वायरस को मात दे सकते हैं।
बिना लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी जा रही है। 95 प्रतिशत मरीज वायरस को मात दे रहे हैं। इनमें एक प्रतिशत से भी कम मरीजों को संक्रमण के शुरुआत के चार से आठ दिनों में दिक्कत होती है जिन्हें अस्पताल में भर्ती की जरूरत पड़ती है। डॉक्टरों का कहना है कि अस्पतालों में संक्रमण काफी होता है। जिन मरीजों में वायरस लोड कम होता है। मरीज अधिक वायरस वाले वातावरण में जाने से उनकी दिक्कतें बढ़ सकती हैं।
मरीज में वायरस का भार बढ़ सकता है। पुरानी बीमारी से पीड़ितों में यह परेशानी और बढ़ सकती है। महज तीन से पांच प्रतिशत मरीजों को अस्पताल में भर्ती की जरूरत पड़ती है। दो प्रतिशत मरीजों को सामान्य ऑक्सीजन देकर छुट्टी दे दी जाती है। बाकी तीन प्रतिशत को आईसीयू, वेंटिलेटर व हाई फ्लो कैनुला जैसे उपकरण के माध्यम से ऑक्सीजन देने की जरूरत पड़ती है। घर में रहकर संक्रमण को मात देने में कामयाबी हासिल की जा सकती है । सुबह शाम चाय और काढ़ा पीते रहे । दाल और नारियल का पानी भी खूब पिये।