मथुरा। मथुरा वृंदावन महानगर सहित जनपद के प्रमुख नगर कस्बा हाईवे चौराहा पर दम तोड़ चुकी ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए नवागत अपर पुलिस अधीक्षक यातायात ने बिंदुवार कार्य योजना बनाई है। उनका कहना है कि त्यौहारो से पूर्व आम जनता को जाम आदि से काफी राहत मिल जाएगी।
एसपी ट्रैफिक मनोज कुमार यादव ने आज स्वयं पुलिस लाइन से मथुरा तहसील तक की ट्रैफिक व्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को सख्त हिदायत दी कि किसी भी सूरत में इस मुख्य सड़क पर कोई भी वाहनआडा तिरछा खड़ा नहीं होना चाहिए।
शुक्रवार को वह जिला मुख्यालय की सडकों का निरीक्षण करते नजर आए। वह यहां की यातायात व्यवस्था से खिन्न थे। सडकों के दोनों ओर खड़ी मोटरसाइकिलों को देखकर उन्होंने वहां ड्यूटी पर तैनात यातायात पुलिसकर्मी को बुलाकर अव्यवस्थित खड़े वाहनों पर नाराजगी व्यक्त कर कार्यप्रणाली सुधारने की हिदायत दी। उन्होंने बताया कि वह इन दिनों सारा ध्यान वृंदावन पर केंद्रित किए हुए हैं क्योंकि निकट समय में त्योहार आ रहे हैं। इसलिए वहां की यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण की कृपा से मुझे यहां तैनात किया गया है। मैं बेहतर यातायात व्यवस्था देने का प्रयास करूंगा।