मथुरा। लायंस क्लब ऑफ मथुरा स्टार्स का अधिष्ठापन समारोह स्थानीय होटल में बहुत भव्य स्वरूप में मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संयुक्त रूप में जितेंद्र सिंह चौहान अंतर्राष्ट्रीय निर्देशक लायंस इंटरनेशनल एवं श्रीमती बबीता चौहान अध्यक्ष उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग रहे। समारोह में उद्घाटन अधिकारी की भूमिका में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 321-C2 स्वाती माथुर अधिष्ठापन अधिकारी के रूप में प्रथम वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर संजीव तौमर एवं मुख्य वक्ता के रूप में निवर्तमान डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पी के जैन की उपस्थिती रही। कार्यक्रम में लायंस क्लब द्वारा किए जा रहे समाज उत्थापन के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की गयी । अधिष्ठापन अधिकारी ने सभी को नव निर्वाचित पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
नवीन अध्यक्ष के रूप में सचिन अग्रवाल (इंटीरियर) सचिव के रूप में देवाशीष अग्रवाल (आरके) कोषाध्यक्ष के रूप में पीयूष अग्रवाल मेम्बरशिप चेयरपर्सन के रूप में सचिन चौधरी प्रथम उपाध्यक्ष के रूप में नीरज तायल एवं ग्रुप लीडर के रूप संचित अग्रवाल इच्छित जैन सचिन खण्डेलवाल एवं सुभांशु अग्रवाल ने शपथ ग्रहण की। नवीन सचिव देवाशीष अग्रवाल ने नवीन सत्र में किए जाने वाले विभिन्न सेवा कार्यों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मोहित चौधरी, गौरव अग्रवाल एडवोकेट आंचल अग्रवाल शिल्पी अग्रवाल विनीत मिश्रा (ब्यूरो चीफ दैनिक जागरण) मनीष अग्रवाल (शोरा वाला) डाॅ. डी डी गर्ग (जायन्टस क्लब) तनु गर्ग अंकुर अग्रवाल हितेश बजाज नितिन बंसल नितांशु अग्रवाल अंशु बजाज कमल बृजेश सौरभ हेमंत आयूष आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अंकुश गर्ग एवं चंद्र शेखर गर्ग ने किया। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष सचिन अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया ।