मथुरा। जनपद में कोरोना मरीजों का ग्राफ सुरसा के मुंह की तरह तेजी से बढ़ता जा रहा है । इस समय एक्टिव केस 29 सौ के करीब पहुंच गए हैं यह तो सरकारी एजेंसी के आंकड़े हैं वास्तविकता में स्थिति काफी भयावह है। मथुरा के ध्रुव घाट स्थित कोविड श्मशान घाट पर निरंतर अंतिम संस्कार की प्रक्रिया चल रही है । जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय और शासन द्वारा जारी आंकड़ों में काफी भिन्नता है । बीते 24 घंटे में 490 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस समय सरकारी आंकड़े मथुरा में 139 लोगों की मौत की संख्या बता रहे हैं । जिला प्रशासन ने कोविड-19 अस्पतालों में मरीजों की व्यवस्था के लिए प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की तैनाती कर दी है। पीड़ित लोगों को समुचित इलाज मुहैया कराने के लिए प्रशासन कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा उसके बावजूद काफी संख्या में लोग इलाज के लिए परेशान हैं। सबसे अधिक दुखद बात तो यह है कि भर्ती मरीज के तीमारदारों को पता नहीं चल पा रहा कि उसके मरीज की क्या स्थिति है। अस्पताल प्रबंधन मरीज के बारे में कुछ बताने की स्थिति में नहीं है। तीमारदार अपने मरीज की स्थिति पता लगाने के लिए काफी समय से सिफारिश करने में ही लगा रहे हैं।
आज शाम शुक्रवार रात्रि 8:00 बजे से सोमवार सुबह तक पूर्ण लॉकडाउन लग जाएगा । शनिवार रविवार दोनों दिन बाजार प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। सड़कों पर बिला वजह की आवाजाही बंद रहेगी। 2 दिन के लाक डाउन को देखते हुए शहर के बाजारों में आज काफी भीड़ देखी गई। काफी संख्या में लोग बेफिक्र बिना मास्क के खरीदारी करते देखे गए। सबसे जायदा भीड़ जनरल स्टोर किराना मर्चेंट की दुकानों पर देखने को मिल रही है। खान पान जरूरी सामान के रेटो में 25 प्रतिशत की वृद्धि हो गई है। काला बाजारी रोकने के लिए प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर रहा।