मथुरा । मथुरा वृंदावन नगर निगम के महापौर और असंतुष्ट पार्षदों के बीच रार बढ़ती जा रही है। भाजपा सहित विपक्षी पार्षदों का एक बड़ा दल लखनऊ गया। पार्षदों के दल ने प्रदेश के नगर विकास मंत्री एके शर्मा, नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात और निदेशक अनुज कुमार झा से भेंट कर उनको मथुरा वृंदावन नगर निगम से संबंधित अवरोध के बारे में ज्ञापन दिया। इसके अलावा पार्षदों ने मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर ज्ञापन कार्यालय में जमा कराया।
पार्षदों ने अपने ज्ञापन में अवगत कराया है कि नगर निगम के कोर्स में 15 वित्त की लगभग 35 करोड रुपए की धनराशि जमा है परंतु महापौर द्वारा बैठक नहीं बुलाई जा रही जिससे नगर निगम के विकास कर प्रभावित हो रहे हैं वित्त कमेटी की अंतिम बैठक इस साल 2 जनवरी को हुई थी। इसके अलावा जनता को राहत देने के लिए टैक्स में छूट 31 अक्टूबर तक थी परंतु महापौर अपनी हठधर्मिता के कारण उसकी नहीं बढ़ा रहे। यह छूट 31 दिसंबर 2024 तक की जानी चाहिए। ज्ञापन पर भाजपा के पार्षदों सहित करीब चार दर्जन पार्षदों के मुहर युक्त हस्ताक्षर अंकित है।
नगर निगम मथुरा-वृंदावन के भाजपा पार्षद दल के नेता चौधरी राजवीर सिंह के नेतृत्व में पार्षद प्रदेश के नगर विकास मंत्री एके शर्मा नगर विकास के निदेशक अनुज कुमार झा नगर निगम के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात से मिले । यहां पर नगर निगम मथुरा वृंदावन में विकास कार्यों को गति प्रदान करने को लेकर चर्चा हुई। इनमें 182 करोड़ रुपये के रुके कार्य, 15 वें वित्त के 35 करोड़ से होने वाले कार्य, टैक्स के लिए तिथि बढ़ाने को लेकर के अलावा अन्य विकास कार्यों में गति प्रदान किए जाने की सभी पार्षदों ने मांग की। करीब 50 से अधिक पार्षदों के हस्थाक्षरों का एक ज्ञापन भी सौंपा। इस पर सभी ने जल्द विकास कार्यों को गति दिए जाने का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधिमंडल में पार्षद राजीव कुमार सिंह बृजेश खरे चंदन आहूजा नीनू कुंज बिहारी भारद्वाज नीरज वशिष्ठ राकेश भाटिया तेजवीर सिंह शशांक शर्मा आदि मौजूद रहे।
इस संबंध में पार्षद राजीव कुमार सिंह ने बताया कि न्याय की लड़ाई के लिए हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे विकास हमारी पहली प्राथमिकता है। प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों और नगर विकास मंत्री ने ठोस कार्यवाही का आश्वाशन दिया है।