मथुरा। सिक्खों के प्रथम गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व नगर के गुरुद्वारा में बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया गया। गुरुद्वारा में श्री अखंड पाठ साहिब के समापन के उपरांत शब्द कीर्तन के कार्यक्रम आयोजित हुए । कार्यक्रम के अंत में लंगर प्रसाद भंडारा का आयोजन हुआ। मसानी स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा गुरु नानक बगीची को भव्यता से सजाया गया जहां पालकी साहिब में विराजमान श्री गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष शाद संगत ने माथा टेका और आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर रागी जत्थों ने शब्द कीर्तन कर सभी को निहाल किया। कार्यक्रम के अंत में लंगर प्रसाद हुआ।
गुरुद्वारा कृष्णा नगर में भी गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर मेडिकल चेकअप एवं रक्तदान शिविर लगाया गया जहां शाद संगत ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । गुरुद्वारा राधा नगर में भी प्रकाश पर्व पर शब्द कीर्तन गुरबाणी एवं प्रभात फेरी निकाली गई। कार्यक्रम में गुरुद्वारा गुरु नानक जी के प्रधान गुरु वचन सिंह के निर्देशन में कार्यक्रम आयोजित हुए। इस अवसर पर गुलशन चावला सुनील मल्होत्रा हाकिम सिंह इंद्र बजाज रानी आहूजा हरवेश सिंह महेंद्र सिंह कुलभूषण कुमार सोहन सिंह सरवन सिंह खालसा सुनील जुनेजा प्रदीप अरोड़ा जगदीश चावला बलविंदर सिंह आदि उपस्थित रहे।