मथुरा। श्री महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव सप्त दिवसीय कार्यक्रम 2024 के प्रथम दिन स्व. मेघ अग्रवाल की स्मृति में संयोजक महेश अग्रवाल राजस्थान ज्वैलर्स के सौजन्य से कल्याणं करोति, मथुरा द्वारा श्री तिलकद्वार अग्रवाल धर्मशाला समिति पर आयोजित निःशुल्क नेत्र जांच चिकित्सा शिविर का शुभारंभ हुआ ।
संस्था महासचिव सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि महेश अग्रवाल राजस्थान ज्वैलर्स के सौजन्य से कल्याणं करोति द्वारा आयोजित नेत्र चिकित्सा शिविर में दूर दराज अंचलों से आये 101 नेत्र रोगियों ने पंजीकरण कराकर परीक्षण कराया जिसमें से 36 नेत्र रोगियों के मोतियाबिन्द ऑपरेशन श्रीजी बाबा चिकित्सा संस्थान, गोवर्धन रोड पर किये गये।
इसी क्रम में श्री अग्रवाल सभा द्वारा निशुल्क कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण का आयोजन अग्रवाटिका में हुआ। यह कार्यक्रम कल्याणं करोति के सौजन्य से संयोजक महेश चंद कसेरे साड़ी वालों एवं शोभित अग्रवाल की सौजन्य से हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के पूर्व राज्यमंत्री रविकांत गर्ग एवं जयंती प्रसाद अग्रवाल कन्हैया लाल नेताजी अशोक बंसल प्रधानमंत्री सुभाष चंद सिक्का मुख्य जयंती संयोजक गोपाल जी काजू वाले कल्याणं करोति के महासचिव सुनील शर्मा निरुपम भार्गव नवीन मित्तल महावीर मित्तल राजेश बजाज तिलकद्वार मंत्री मुरारी नेताजी द्वारा दीप प्रज्वलन कर प्रारंभ हुआ। जिसमें दिव्यांगों को 05 ट्राई साइकिल, 02 व्हील चेयर, 05 कृत्रिम पैर, 05 कैलीपर्स, 05 वैसाखी का वितरण किया गया।
मंच संचालन राजेंद्र राजू भाई हाथी वालों ने किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष योगेश कागजी धीरज गोयल राजकुमार रद्दी संदीप अडूकी सुरेशचंद्र अग्रवाल मौजूद रहे।
इसी क्रम में फल वितरण संयोजक योगेश गोयल ने ब्रज चिकित्सा संस्थान कार्यक्रमों की शुरुआत मथुरा के चिकित्सा सेवा क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहे ब्रज चिकित्सा संस्थान के अंदर भर्ती मरीजों को फल वितरण कर की।