लखनऊ। प्रदेश के सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के निदेशक आई.ए.एस. शिशिर का सोमवार को जन्मदिन बड़े ही उत्साह, उमंग व उल्लास के साथ पत्रकारों ने मनाया । इस अवसर पर पत्रकारों ने उन को हार्दिक बधाई देते हुए पुष्पगुच्छ, स्मृति चिन्ह, शॉल व मिष्ठान्न भेंट किया । सूचना निदेशक शिशिर ने पत्रकारों के साथ केक काटकर एवं मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया ।
इस मौके पर उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के सचिव शिव शरण सिंह वरिष्ठ पत्रकार अशोक कुमार नवरत्न ने कहा कि श्री शिशिर के नेतृत्व में प्रदेश का सूचना निदेशालय नई ऊँचाइयों को छू रहा है और पत्रकारों के हित संरक्षण में भी उनकी भूमिका सराहनीय हैं ।
जन्मदिवस समारोह में अपर सूचना निदेशक अंशुमान राम त्रिपाठी अविनाश शुक्ला आसिफ जाफरी विक्रांत आशीष शर्मा राहुल नवरत्न अब्दुल वहीद जुबैर अहमद देवराज सिंह शिव विजय सिंह भारत सिंह अज़ीज़ सिद्दीकी नजम अहसन आलोक गुप्ता अजयसिंह सुनील छायाकार आरिफ़ मुकीम शहरयार खान विजय मिश्रा सहित भारी संख्या में पत्रकार गण मौजूद थे ।