मथुरा। कोरोना महामारी से आम लोगों को बचाने में रात दिन एक करने वाले फ्रंटलाइन वर्करों के साथ दुर्व्यवहार मारपीट की घटना से मथुरा वृंदावन नगर निगम के सफाई कर्मियों में आक्रोश फैल गया है । वह तो गनीमत रही कि नगर आयुक्त अनुनय झा ने तत्काल दबंग के खिलाफ थाना हाईवे में मुकदमा पंजीकृत करा दिया जिससे सफाई कर्मियों का आक्रोश शांत हो गया।
गुरुवार को प्रात: नगर निगम का संविदा सफाई कर्मी मोगली पुत्र गोपाल निवासी बाल्मीकि बस्ती भरतपुर गेट वार्ड नंबर 10 के ग्राम अडूकी में सैनिटाइज और सफाई का कार्य कर रहा था तभी किसी बात पर गांव के दबंग किस्म के युवक संजय पुत्र बीरबल ने उसको पीट डाला। इस बीच उसे बचाने आए अन्य सफाई कर्मी हरी किशन और किशन सिंह से भी आरोपी जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट पर आमादा हो गया। इसकी सूचना मिलते ही सफाई कर्मियों में आक्रोश फैल गया अधिकारियों ने इस घटना की जानकारी तत्काल नगर आयुक्त को दी तो उन्होंने पुलिस अधिकारियों को फोन कर आरोपी के खिलाफ थाना हाईवे में मुकदमा दर्ज करा दिया। इस कार्रवाई से सफाई कर्मी शांत हो गए।
नगर आयुक्त अनुनय झा ने मथुरा वृंदावन नगर निगम क्षेत्र की जनता से आग्रह किया है कि वह सफाई मित्रों और निगम कर्मियों को सहयोग करें सबकी जान की रक्षा करने में यह कर्मचारी जी जान से लगे हुए हैं।