होशियार सिंह
मथुरा। नोहझील थाना क्षेत्र में मंगलवार को पुलिस पार्टी पर हमला करने वाले 10 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । पुलिस की सख्त कार्रवाई से ग्रामीण क्षेत्रों में हड़कंप मच गया है।
थाना क्षेत्र के थाना क्षेत्र के ग्राम मुडलिया में जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी के समर्थन में वोट हथियाने के लिए आयोजित दावत पर कार्रवाई करने पहुंचे थाना प्रभारी लोकेश भाटी और उप निरीक्षक यशवीर सिंह महिला पुलिसकर्मी नेहा पाल कुंती जीप चालक ब्रिजेश सहित अन्य पुलिस कर्मियों को वहां मौजूद लोगों ने एक राय होकर मारपीट कर घायल कर दिया तथा पुलिस की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था। पुलिस ने इस मामले में रालोद नेता योगेश सोनू प्रधान गीतेश चौधरी सहित 20 नामजद 200 से अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया था । पुलिस ने बीती रात्रि कई गांव में दबिश दी करीब 10 हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए आरोपी गांव से फरार हो गए हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक देहात श्रीश चंद्र के अनुसार पुलिस ने योगेंद्र पुत्र महेंद्र प्रताप महेंद्र प्रताप पुत्र वीर सिंह विकास पुत्र बनी सिंह सुनील पुत्र रामखिलाड़ी राहुल पुत्र चतुर सिंह सुभाष चौधरी पुत्र मलखान सिंह जितेंद्र पुत्र बिशन सिंह चंद्र पाल पुत्र जवाहर सिंह ब्रह्मा पाल पुत्र सरदार सिंह कलुआ पुत्र रामचंद्र को गिरफ्तार किया है।