राया , (राजपथ मथुरा व्यूरो/मनोज वार्ष्णेय) कस्वा निवासी एक 26 वर्षीय युवक की नहाते समय गंगा नदी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गयी जिसको लेकर कस्वा राया में शोक की लहर दौड़ गयी। सैनी कालोनी राया निवासी सुरेंद्र सैनी (सुरेन्द्रा स्टूडियो) का 26 वर्षीय पुत्र शिवम सैनी बनारस की बीएचयू के चिकित्सा संस्थान में एमएस का छात्र है। सोमवार को शिवम अपने चार साथी छात्रों के साथ लतीफशाह बांध चंदौली पर पिकनिक मनाने गया था। इस दौरान चारो छात्र बांध के नीचे झरना में नहाने चले गए।
इस बीच विकास झा निवासी कोलकत्ता और शिवम सैनी निवासी राया गहरे पानी मे डूब गए जिसे देखकर अन्य दो छात्रों ने शोर मचा दिया। घटना की जानकारी होने पर गोताखोर की मदद से दोनों के शव को पानी से बाहर निकलवाया। घटना की जानकारी पुलिस ने राया शिवम के परिजनो को दी। सूचना पर परिजन बनारस पहुच गए और अपने साथ शव को राया ले आये। आज सुबह गमगीन माहौल में मथुरा के मोक्ष धाम पर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दुखद घटना से क्षेत्र में शोक व्याप्त है।