होशियार सिंह
नौहझील। कस्बे में बाजना रोड स्थित श्री राधा श्यामसुंदर मंदिर पर भव्य लठामार होली का आयोजन किया गया जिसमें हुरियारों एवं हुरियारिनों ने बडी़ संख्या में बढ़ चढ़कर भाग लिया। हुरियारिनों ने हुरियारों पर जमकर लट्ठ बरसाये, हुरियारिनों के लट्ठों से बचने के लिए हुरियारे ढाल अड़ाकर बचाव करते रहे। लठामार होली देखने के लिए श्रद्धालु सुबह से ही मंदिर प्रांगण में एकत्रित होने लगे।
दोपहर 12:00 बजे बैंड बाजों के साथ श्री राधा श्यामसुंदर का भव्य डोला मंदिर से शुरू होकर बाजना रोड बाजना तिराहा चामड़ चौराहा, होली चौक रेतिया बाजार होते हुए मंदिर पर पहुंचा। मंदिर पहुंचते ही मंदिर प्रांगण में श्री राधा श्यामसुंदर के स्वरूपों की आरती मंदिर अध्यक्ष ईश्वर चंद्र शास्त्री द्वारा उतारी गई तत्पश्चात होली एवं समाज गायन होने लगा लठामार होली छड़ी मार होली फूलों की होली गुलाल की होली खेली गई। होली में प्रमुख रूप से मूलचंद पाठक संतोष कटारा अनिल मास्टर नारायण गुप्ता पूर्ण पाठक गुड्डा चौधरी वीरेश मास्टर प्रदीप पाठक उमाकांत शर्मा आंसू पाठक आदि लोग उपस्थित रहे।