नई दिल्ली। कोरोना के कहर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में देश को संबोधित करेंगे। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आज रात 8 बजकर 45 मिनट पर देश को संबोधित करेंगे। इस घोषणा से पहले पीएम मोदी ने वैक्सीन निर्माताओं के साथ बैठक की थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि टीका निर्माताओं ने रिकॉर्ड समय में कोविड-19 टीके का विकास किया और उसका विनिमार्ण किया है। उन्होंने कहा कि दुनियाभर में भारत में विनिर्मित कोविड-19 टीके सबसे सस्ते और यहां दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण कार्यक्रम चल रहा है।
देश में बेकाबू वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर कहर बरपा रही है। लगातार कोरोना संक्रमण के मरीजों और कोविड से होने वाली मौतों की संख्या में वृद्धि ने सरकार से लेकर आम लोगों तक की चिंता बढ़ा दी है। कोरोना संक्रमण का प्रकोप बढ़ने के साथ ही देश में अस्पतालों की हालत बेहद खराब नजर आ है। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों में बेड, वेंटिलेटर, रेमडेसिविर और ऑक्सीजन की किल्लत है। वहीं देश में मंगलवार को बीते 24 घंटों में 2.56 लाख से अधिक नए कोरोना मरीज मिले और करीब 1,757 लोगों की संक्रमण के चलते जान चली गई है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अमेरिका ने अपने नागरिकों को भारत की यात्रा नहीं करने की सलाह दी है।