कानपुर। जिले में शनिवार की देर शाम करीब चार दर्जन श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में जा गिरी जिससे उसमें सवार सभी श्रद्धालु पानी में डूब गए। हादसे के बाद श्रद्धालुओं में चीख-पुकार मच गई। समाचार लिखे जाने तक 25 लोगों के मरने की खबर है जबकि दो दर्जन से अधिक घायल हैं। गंभीर हालत में कई लोगों को हैलट अस्पताल भेजा गया है। मृतकों में 11 बच्चे बताये जाते है। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तालाब से निकालकर अस्पताल भेजा जा रहा है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने हादसे पर शोक जताते हुए अफसरों को घायलों के हर संभव उपचार के निर्देश दिए हैं।
बताया जाता है कोरथा गांव निवासी राजू निषाद शनिवार को अपने एक साल के बेटे का मुंडन संस्कार कराने के लिए परिवार समेत 35-40 लोगों को लेकर बक्सर घाट उन्नाव स्थित चंद्रिका देवी मंदिर में मुंडन कराने जा रहा था। सभी लोग ट्रैक्टर ट्राली में सवार थे। शनिवार रात सभी लौट रहे थे कि तभी साढ़ और गंभीरपुर गांव के बीच ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर एक तालाब में पलट गई। रात नौ बजे तक पुलिस ने 25 शवों को निकाल लिया था। अभी भी तालाब में तलाश जारी है।
पुलिस अधिकारियों ने हैलट समेत अन्य अस्पतालों और 108 से एम्बुलेंस के लिए बुलवाया। एक दर्जन एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और वहां से घायलों को लेकर सीएचसी और हैलट अस्पताल भिजवाया गया।
कानपुर आउटर एसपी तेज स्वरूप सिंह का कहना है कि पुलिस के जवान स्थानीय लोगों के साथ तालाब में डूबे लोगों को निकालने में लगे है। अंधेरे में लोगों को निकालने में दिक्कत आ रही है। अभी तालाब में कितने लोग फंसे हैं यह बता पाना मुश्किल है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनपद कानपुर में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। योगी ने हादसे में मृतकों के परिजनों को दो- दो लाख की एवं गंभीर घायलों को रुपये पचास हज़ार की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य को युद्धस्तर पर कराने के निर्देश दिए हैं। सरकार के वरिष्ठ मंत्री राकेश सचान एवं अजीत पाल मौक़े पर पहुंच गए है।
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino bonus.