मथुरा। नगर निगम मथुरा-वृन्दावन द्वारा कोविड-19 एवं अन्य वैक्टर जनित रोगों की रोकथाम हेतु कराये जा रहे कार्यों के सम्बन्ध में महापौर डा. मुकेश आर्यबन्धु की अध्यक्षता में नगर आयुक्त अनुनय झा द्वारा पार्षदों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की गयी।
वीडियो कान्फ्रेंसिंग में नगर आयुक्त अनुनय झा द्वारा समस्त पार्षदो को वार्डों में नगर निगम द्वारा कोविड-19 एवं अन्य वैक्टर जनित रोगों की रोकथाम हेतु किये जा रहे कार्यों एवं आगामी रणनीति के बारे में अवगत कराया गया। इस दौरान नगर निगम द्वारा विशेष स्वच्छता अभियान एवं प्रतिदिन विसंक्रमण से सम्बन्धित करायी जा रही कार्यवाही के बारे में फीडबैक लिया गया। मौहल्ला निगरानी समिति के सभी अध्यक्ष/पार्षदगणों को कोविड हैल्प किट (01-पल्स ऑक्सीमीटर, 01-थर्मल स्कैनर, सैनिटाइजर, 02-एन-95 मास्क, 02 जोडी-हैंडग्लब्स) प्राप्त कराये गये हैं। निगरानी समिति के अध्यक्षों से अनुरोध किया गया कि आप अपने वार्ड के समस्त नागरिकों के बचाव के लिए समितियों को सक्रिय करें। नगर निगम अभी संचारी रोग की रोकथाम के लिए प्रयास कर रही है जिसके अंर्तगत 06 पोर्टेबल फॉगिंग मशीन, एंटीलार्वा बैकपैक क्रय किये जा रहे हैं।
वार्ड सं. 03 के पार्षद द्वारा अवगत कराया गया कि उनके वार्ड में सैनिटाइजेशन पूर्व में कराया गया है, पुनः समस्त वार्ड में सैनिटाइजेशन कराया जाये। वार्ड सं-31 के पार्षद द्वारा सील्ड एरिया की समय से डी-सीलिंग हेतु अनुरोध किया गया। पार्षद मीरा मित्तल द्वारा नाली सफाई के सम्बन्ध एवं वार्ड-35 के पार्षद द्वारा सैनिटाइजेशन हेतु अनुरोध किया गया । नगर आयुक्त ने तत्काल पार्षदों की समस्याएं निस्तारण करने के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए।