मथुरा। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रशांत नगर के तबादले के पश्चात उप जिलाधिकारी (सदर) के पद पर जिलाधिकारी पुलकित खरे ने डिप्टी कलेक्टर कमलेश गोयल की तैनाती की है। इससे पूर्व कमलेश गोयल छाता के एसडीएम रह चुके हैं। 2018 बैच के पीसीएस कमलेश गोयल मथुरा की भौगोलिक स्थिति से भलीभांति परिचित हैं पूर्व समय में वे यहां तैनात रह चुके हैं ।
नव नियुक्त एसडीएम सदर श्री गोयल का कहना है कि मेरा प्रयास रहेगा कि पीड़ित व्यक्ति की समस्या का तुरंत निदान कराया जाए और सरकारी योजनाओं को लाभ सही व्यक्ति ले सके उस पर ठोस कार्रवाई की जाए।