मथुरा। राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित मेंशन कोर्टयार्ड होटल को मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण की टीम ने शमन की शर्तें पूरा करने के कारण सील कर दिया है।
बाद संख्या 388/ 22- 23 प्राधिकरण बनाम रजत गुप्ता मेंशन कोर्टयार्ड को आज शुक्रवार को शमन की शर्तें पूरा न करने के संबंध में सील किया गया। पूर्व में मेंशन कोर्टयार्ड को बिना मानचित्र स्वीकृत कर हुए निर्माण करने के कारण सील किया गया था ।
सील के उपरांत होटल संचालक रजत गुप्ता द्वारा शमन का आवेदन किया गया जिसमे शमन की शर्तें निश्चित समय में पूरी करनी थी। शर्तो को पूरी न करने के कारण स्थल के 2000 वर्ग फीट क्षेत्र को जैत पुलिस थाना इंस्पेक्टर अवर अभियंता गण मनीष कुमार तिवारी सर्वेश गुप्ता अनिरुद्ध यादव अशोक कुमार चौधरी अनिल सिंघल दिनेश कुमार की उपस्थिति में सील किया गया।