राया , (राजपथ मथुरा व्यूरो/मनोज वार्ष्णेय) जिले में रक्त की कमी को दूर करने एवम रक्तदान के प्रति जागरूकता करने के लिए प्रयासरत संस्था रक्तदाता फाउंडेशन के द्वारा राया स्थित कार्यालय पर सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए पांचवा स्थापना दिवस मनाया । संस्थापक अमित गोयल ने बताया कि संस्था पिछले 5 सालों में 51 रक्तदान शिविर जिले में एवम 9 शिविर आगरा में 2 शिविर हाथरस में 3 शिविर अलीगढ़ में लगा चुकी है । 47 शिविर मथुरा जिले में सहयोगी संस्थाओं के सहयोग से लगा चुकी है।
राया कॉर्डिनेटर शुभम ने बताया संस्था के माध्यम से 5 वर्षों में करीब 4870 यूनिट रक्तदान कराया जा चुका है जिसमे करीब अभी तक 5000 से ज्यादा परिवारों की मदद की जा चुकी है। संस्था मथुरा जिले के साथ साथ देश के अन्य शहरों में भी अपनी सेवाएं दे रही है। मथुरा कॉर्डिनेटर यतेंद्र फौजदार ने बताया संस्था के द्वारा पिछले लॉक डाउन में भी लगातार रक्तदान शिविर लगाकर रक्त की कमी को कम करने का प्रयास किया गया। संस्था ने करीब 20 बच्चे थैलेसेमिया एवम 15 डायलेसिस और कैंसर के मरीजो को गोद ले रखा है जिनको समय समय और रक्त की व्यवस्था करवाई जा रही है।
वृन्दावन कॉर्डिनेटर गोविंद खंडेलवाल ने 5 वे स्थापना दिवस के अवसर पर सभी रक्तवीरो एवम सहयोगियों के धन्यवाद देते हुए कहा कि जब भी हमे आवश्यकता पड़ी हमारे रक्तवीर साथी हमेशा रक्तदान करने के लिए तैयार रहे। संस्था सदस्य गोपाल खंडेलवाल ने बताया कि संस्था रक्त के साथ साथ थैलेसेमिया मरीजो को दवाई भी उचित मूल्य और उपलब्ध करवा रही है जिससे उन्हें दिल्ली एवम बड़े शहरों में नही जाना पड़ रहा है अब उनको आसानी से दवाई मिल रही है ।