मथुरा। जनपद में धड़ल्ले से दूषित खाद्य पदार्थो की बिक्री हो रही है निज स्वार्थ में डूबे मानवता विरोधी धन पिपासू लोगों को समाज की कोई चिंता नहीं है हालाँकि इस पर नियंत्रण के लिए खाद सुरक्षा एवं औषधि विभाग कुछ हद तक मथुरा में प्रयासरत है।
सोमवार को खाद सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के डी ओ डॉ गौरी शंकर के निर्देशन में बद्री नगर स्थित अली मोहम्मद के गोदाम पर छापामार कार्रवाई की गई।
बताया गया कि अली मोहम्मद एक्सपायर नूडल की बिक्री करता है इसी को दृष्टिगत देखते हुए टीम द्वारा उसके गोदाम पर छापा मारा गया। टीम ने मौके से नूडल तथा अन्य किस्मों के नमूने लिए गए तथा खराब नूडल लगभग 12 कुंटल नष्ट करा दिया। विक्रेता को नोटिस दिया गया के एक्सपायरी न्यूडल ना तो गोदाम में रखेगा तथा न मानव उपयोग के लिए बिक्री करेगा तथा उसके बाद टीम ने अग्रवाल इंटर प्राइजेज लक्ष्मी नगर पर छापामार कार्यवाही की तथा मसाले दाल तथा घी के नमूने लिए। उपरोक्त विक्रेता को सुधार नोटिस दिया गया।
मसानी चौराहा स्थित मन मनभावन स्वीट पर चैकिंग में टीम ने पेड़ा तथा बूंदी के लड्डू का नमूना लिया। यह कार्यवाही जनपद में लगातार प्रभावी रहेगी टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी गजराज सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवराज सिंह शैलेंद्र रावत नंदकिशोर तथा मुकेश कुमार उपस्थित रहे।