विक्रम सैनी
चौमुहां। नर सेवा ही नारायण सेवा है इसी उददेश्य को लेकर समाजसेवी नवाब सिंह लगभग 35 साल से प्रति वर्ष सर्दियों में साधु संतों के लिए कम्बल व जरूरी सामान वितरित करते चले आ रहे हैं। रविवार को गत वर्षों की भांति समाजसेवी नवाब सिंह ने अपने साथियों के साथ क्षेत्र के प्रमुख मंदिरों पर जाकर साधु संतों को कम्बल वितरण किया।
कम्बल वितरण करते समय समाजसेवी नवाब सिंह ने कहा कि साधु संत साक्षात भगवान का अवतार हैं हर व्यक्ति को इनके प्रति सेवा भाव रखना चाहिए।उन्होंने कहा कि साधू, संतों और निर्धन असहायों की मदद करने से ईश्वर की कृपा हमेंशा बनी रहती है। इन लोगों के दिल से निकली दुआ कभी खाली नहीं जाती है। इस लिए वह भूखे को भोजन निवस्त्र को कपडा देकर उसकी मदद करते रहते हैं। गुरुकुल वेद मंदिर मथुरा धर्मशाला अगरयाला, चीरघाट मंदिर स्यारहा, भगत बाबा मंदिर अगरयाला, आदि स्थानों पर जाकर साधु संतों को कम्बल वितरण किए। इस अवसर पर स्वदेश महाराज , अनिल पचहरा, देवकीनंदन ,दयाराम , राजो पहलवान, राजू मास्टर आदि लोग उनके साथ मौजूद रहें।