कमल सिंह यदुवंशी
राधाकुंड। मर्यादा परसोत्तम भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण के लिए धनसंग्रह शोभायात्रा झांझ मजीरा बैंडबाजों के मध्य कस्वा राधाकुंड में राम भक्तों ने नांचते गाते हुए निकाली।
श्रीराम शोभायात्रा का शुभारंभ संत दीनबंधु दास महाराज, भाजपा विधायक कारिंदा सिंह, धन संग्रह के जिलाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह राणा ने राधारानी कुंड पर डोली में विराजमान श्रीराम जी के स्वरूप पर पुष्प वर्षा आरती उतारकर किया। रविवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक व राम भक्तों ने कस्वा राधाकुण्ड में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह शोभायात्रा निकाल कर लोगों से स्वेच्छानुसार राम मंदिर निर्माण में धन देकर सहयोग की अपील की। शोभायात्रा कस्वा के राधारानी कुंड से प्रारंभ हुई। राधारानी परिक्रमा मार्ग, बड़ा बाजार, जोशी मोहल्ला, पुलिस चौकी, मिश्रान मोहल्ला होते हुए राधारानी कुंड पर समानपन हुआ।
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि जीतू, परशुराम शर्मा, मंडल अध्यक्ष परशुराम सिंह, बिष्णु गोस्वामी, बिनोद कौशिक, हरवाना सिंह, हेमन्त शर्मा, बंटी शर्मा, रामपाल , कपिल सेठ, राजेश बंसल, राजेन्द्र सिंघल , खन्ना सैनी, पवन चौधरी, सियाराम शर्मा, हरिओम शर्मा, मोहन लाल शर्मा आदि उपस्थित रहे।