सीएमओ ने किया फरह स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण
अनुज सिंघल
फरह। नवागत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रचना गुप्ता ने चार्ज सम्भालते ही सबसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरह का निरीक्षण किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी आज यहां सुबह सवा दस बजे ही यहां पहुंच गयी। स्वास्थ्य केन्द्र पहुंच कर उन्होंने केन्द्र के पंजिका, ओपीडी, आदि रजिस्टरों का लेखा जोखा जांचा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अचानक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचने से केन्द्र पर हडकम्प मच गया। स्वास्थ्य केन्द्र पर दो डाक्टर मौजूद नहीं थे। जिससे सीएमओ का गुस्सा सातवे आसमान पर पहुंच गया। उन्होनें केन्द्र प्रभारी डा. रामवीर को कडे शब्दों में चेतावनी दी कि स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत सभी डाक्टर, नर्स
एवं सभी स्वास्थ्यकर्मी समय से अस्पताल आयें और ईमानदारी ने अपना कार्य करें, पैसों का कोई लेन देन ना हो। कोई भी शिकायत आने पर दोषी के खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी। इसके अलावा उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रत्येक रविवार लगने वाले आरोग्य मेले के लिये भी उचित दिशा निर्देश दिये। निरीक्षण के समय केन्द्रप्रभारी डा. रामवीर, डा. एनएस गौड, डा. अभिषेक वत्स, फार्मासिस्ट कुलदीप, नवल वर्मा आदि स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।